- 34ºc, Sunny
मथुरा में भरी पंचायत में बेटे ने बाप के हत्यारे को गोलियों से भूना, हाईवे पर जाम मथुरा = जनपद के ग्रामीण इलाके में दिन-दहाड़े पंचायत के बीच एक युवक की गोली मारकर हत्या किये जाने से बबाल मच गया है। आक्रोशित लोगो ने नेशनल हाईवे पर जाम लगा दिया। पुलिस ने हल्का बल प्रयोग करके जाम खुलवा लिया। आरोपी कृष्णा को गिरफ्तार कर लिया है। थाना शेरगढ़ के अंतर्गत आने वाले गांव पैगाम में आज पुरानी रंजिश को लेकर गांव में हो रही पंचायत के बीच एक युवक की गोली मारकर हत्या कर दी गई। मिली जानकारी के अनुसार जनवरी में 2022 में ग्राम प्रधान रामवीर की कोकिलावन में परिक्रमा देते वक्त हत्या कर दी गई थी जिस मुकदमे में अमोल पुत्र रंजीत मुख्य आरोपी था और अब जेल से आकर गांव में आराम से घूम रहा था। उसी रंजिश की वजह से और अपने पिता का बदला लेने की नीयत से आज गांव में एक झगड़े को लेकर हो रही पंचायत के बीच बैठे अमोल को स्वर्गीय रामवीर प्रधान के बेटे कृष्णा ने भरी पंचायत के बीच गोली मार दी और उसकी मौके पर ही मौत हो गई। मृतक अमोल के परिजनों ने इस घटना को होने के बाद छाता के नेशनल हाईवे पर जाम लगा दिया जिस जाम को खुलवाने के लिए मौके पर पहुंचे एसएसपी ने मृतक के परिजनों से बात कर जाम खुलवाने का आग्रह किया,मृतक के परिजन अपने लिए न्याय की गुहार लगा रहे थे, एसपी शैलेश कुमार पांडे ने आश्वासन दिया के जल्द से जल्द आरोपी को गिरफ्तार पर कठोर कार्रवाई की जाएगी तब जाकर मृतक की परिजन नेशनल हाइवे से हटे,
Fans
Fans
Fans
Fans