- 34ºc, Sunny
कोलकाता. RG Kar मेडिकल कॉलेज की ट्रेनी डॉक्टर की रेप के बाद हत्या की घटना के बाद मचा बवाल थमने का नाम नहीं ले रहा है. डॉक्टरों के साथ ही आमलोग भी सड़कों पर उतरकर विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं. सभी डॉक्टर बिटिया के लिए न्याय की मांग कर रहे हैं. इन सबके बीच, तृणमूल कांग्रेस के सांसद और मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के भतीजे अभिषेक बनर्जी ने वीभत्स घटना को लेकर बड़ा बयान दिया है. उन्होंने रेप के खिलाफ सख्त बनाने की वकालत करते हुए कहा कि ट्रेनी डॉक्टर के साथ जघन्य अपराध कि खिलाफ पिछले 10 दिनों से जब लोग सड़कों पर उतरकर विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं, उस दौरान देशभर में बलात्कार की 900 घटनाएं हुईं. उन्होंने बताया कि देश में हर दिन दुष्कर्म की 90 घटनाएं हो रही हैं, ऐसे में इसपर लगाम लगाने के लिए कठोर कानून की जरूरत है. तृणमूल कांग्रेस के सीनियर लीडर अभिषेक बनर्जी ने यौन उत्पीड़न के मामलों में 50 दिनों के अंदर दोषसिद्धि अनिवार्य करने वाले कानून की वकालत की है. उन्होंने गुरुवार को दावा किया कि कोलकाता के आरजी कर अस्पताल में एक डॉक्टर के साथ बलात्कार और फिर उसकी हत्या की घटना के खिलाफ प्रदर्शन के दौरान ही देश में ऐसे 900 से अधिक रेप के मामले हुए हैं. अभिषेक बनर्जी ने सभी राज्यों से आग्रह किया कि वे केंद्र सरकार पर दुष्कर्म के खिलाफ सख्त कानून बनाने के लिए दबाव डालें, जिससे इन मामलों में त्वरित सुनवाई हो और आरोपियों को कड़ी सजा मिल सके.
Fans
Fans
Fans
Fans