- 34ºc, Sunny
इस ऑपरेशन को थाना प्रभारी रवि त्यागी की देखरेख में अंजाम दिया गया। जिसमें इंस्पेक्टर क्राइम धर्मेंद्र कुमार, अद्धा चौकी इंचार्ज कुलवीर सिंह तरार, हैड कांस्टेबल जिनेंद्र यादव, प्रवीन कुमार और आरक्षी पुष्पेंद्र कुमार भी शामिल रहे। शनिवार की दोपहर करीब पौने चार बजे चामुण्डा कट के पास कुलवीर सिंह तरार के नेतृत्व में चेकिंग के दौरान थाना मगोर्रा के निवासी 20 वर्षीय अंकित और 24 वर्षीय पुष्पेंद्र उर्फ करणपाल उर्फ कल्ला को चोरी की दो मोटरसाइकिलों के साथ गिरफ़्तार किया गया। दोनों अभियुक्तों को क़ानूनी कार्यवाही के तहत बीएनएस की धारा 35(1)/(2)/106 और 317(2) के तहत मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया गया है। इस कार्यवाही में अद्धा चौकी इंचार्ज कुलवीर सिंह तरार की मुस्तैदी और सतर्कता की विशेष प्रशंसा की जा रही है, जिन्होंने पूरी योजना को बेहतरीन तरीके से अंजाम दिया। वहीं हैड कांस्टेबल जिनेंद्र यादव की प्रभावशाली नेटवर्किंग और निगरानी ने इस मामले में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई, जिससे आरोपियों को पकड़ने में मदद मिली। पुलिस की इस शानदार कार्रवाई ने क्षेत्र में सुरक्षा व्यवस्था पर जनता का विश्वास मजबूत किया है।
Fans
Fans
Fans
Fans