- 34ºc, Sunny
वृंदावन । धर्मनगरी वृंदावन के सप्त देवालयों में से एक ठाकुर राधा दामोदर मंदिर में श्राद्ध पक्ष के पावन मौके पर ब्रज की ऐतिहासिक कला सांझी कला महोत्सव का आयोजन किया गया। जिसमें सोमवार की देर शाम को ठाकुर राधा दामोदर मंदिर के पंचतत्व सभागार में मंदिर के सेवायतों के द्वारा सांझी कला उकेरी गई। जिसमें विस्तृत जानकारी देते हुए मंदिर के सेवायत आचार्य कृष्ण बलराम गोस्वामी महाराज ने बताया कि मंदिर की मां गोसाई आचार्या तरुलता गोस्वामी के परम सानिध्य में मंदिर परिसर में श्राद्ध पक्ष के पावन मौके पर सांझी कला महोत्सव का आयोजन किया गया है। जिसमें प्रिया प्रीतम की लीलाओं को उकेरा गया है। वही उन्होंने बताया कि इस मौके पर मंदिर के सेवायत आचार्य तरुण गोस्वामी, आचार्य करुण गोस्वामी एवं आचार्य पूर्ण चंद्र गोस्वामी के विशेष सहयोग से सांझी कला का आयोजन किया गया है। उन्होंने बताया कि ब्रज मंडल में श्राद्ध पक्ष के मौके पर यह कला महोत्सव मनाया जाता है। जिसमें प्रिया प्रीतम की लीलाओं को उकेरा जाता है। वही इस मौके पर गोविंद वर्मा और किशोर बाबा का विशेष सहयोग रहा।
Fans
Fans
Fans
Fans